इन 5 बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा रन, इंग्लैंड सीरीज या चैंपियंस ट्रॉफी में किसे जगह देंगे गौतम गंभीर?
22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वहीं 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. ऐसा माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे. उनमें से ही ज्यादातर चेहरे चैंपियंस ट्रॉफी में भी नजर आएंगे. इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन अभी नहीं हुआ है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या उसमें विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बारिश करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में से किसी को जगह मिलेगी? अगर वो चुने जाते हैं तो क्या टीम इंडिया के हेड कोच उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज या फिर चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देंगे?
मयंक अग्रवाल ने अब तक बनाए सबसे ज्यादा रन
सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज हैं कौन-कौन? उनमें पहले नंबर पर केएल राहुल के जिगरी दोस्त मयंक अग्रवाल का नाम है. मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले 7 मैच की 7 पारियों में 613 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. इसके अलावा 153.25 का औसत मयंक अग्रवाल के रेड हॉट फॉर्म में होने की कहानी बखूबी कह रहा है.
करुण नायर का है 542 का बैटिंग औसत
मयंक अग्रवाल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के दूसरे बड़े रनवीर करुण नायर हैं, जिन्होंने 6 मैच की 5 पारियों में 4 शतक के साथ 542 रन जड़े हैं. करुण नायर का बैटिंग औसत टूर्नामेंट में 542 का रहा है. सिधेश वीर तीसरे बड़े रनबाज हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन जड़े हैं. उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 490 रन जड़े हैं और उनका बैटिंग औसत 122.50 का रहा है. सिधेश ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं.
17 साल का बल्लेबाज भी किसी से कम नहीं
पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने 7 मैच की 7 पारियों में 484 रन 96.80 की औसत से जड़े हैं. उन्होंने भी 3 पारियों में शतक की स्क्रिप्ट लिखी है. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं, 17 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, जिन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 458 रन 65 से ज्यादा की औसत से जड़े हैं. इस दौरान म्हात्रे ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाए हैं.
इंग्लैंड सीरीज या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका?
अब सवाल है कि विजय हजारे ट्रॉफी के इन 5 रनवीरों में से किसे इंग्लैंड सीरीज या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी? क्या गंभीर किसी को टीम में लेने की वकालत करना चाहेंगे? पहली नजर में ऐसे सवालों का जवाब नहीं में ही दिखता है. ऐसा इसलिए क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी के टॉप 5 रनवीरों में 3 तो पहले कभी टीम इंडिया के लिए खेले नहीं. और जिन 2 के पास खेलने अनुभव है, वो भी काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं. इसके अलावा जिस पोजिशन पर विजय हजारे में इन बल्लेबाजों ने रन जड़े हैं, उस जगह पर खेलने वाले बल्लेबाजों की जगह टीम इंडिया में पहले से पक्की है. और वो टीम के स्टार खिलाड़ी हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.