आधी रात को अचानक उठी बीवी, बोली- मुझे मार डालो; पति ने कर दी हत्या, फिर सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला सच

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दहेज में ऑल्टो कार न मिलने पर पति ने नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी का तकिये से मुंह दबाकर मार डाला. दोनों की शादी को एक साल हुआ था. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक महिला की तहरीर पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. उसने हत्या की वारदात को कुबूल किया है. आरोपी का कहना है कि उसने पत्नी के कहने पर ही उसका तकिये से मुंह दबाया और उसके ऊपर दो रजाई डाली थीं.

पुलिस ने आरोपी पति के अलावा उसके मां-बाप, भाई और भाभी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. घटना की जांच की जा रही है. मृतक महिला की मां का कहना है कि उसने शादी में चार लाख रुपये खर्च किए थे. शादी के बाद बेटी के ससुरालीजन ऑल्टो कार की डिमांड करते थे. घटना बिजनौर के धामपुर थाना इलाके की है.

एक महीना हुआ शादी को, डिमांड ऑल्टो कार की

मृतका की मां मोमीन ने बताया कि वह जैतरा गांव के रहने वाले हैं. एक महीने पहले 7 दिसंबर को उनकी बेटी तरन्नुम की शादी धामपुर निवासी शोएब से हुई थी. मोमीना ने बताया कि उनके शौहर का पहले ही निधन हो गया इसलिए उन्होंने तरन्नुम की शादी अपनी हैसियत के मुताबिक की थी, जिसमें उनका चार लाख रुपया खर्चा आया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही शोएब उनकी बेटी से ऑल्टो कार की मांग करता था. तीन जनवरी को तरन्नुम ने अपने घर आकर अपनी उससे शोएब और उसके परिवार वालों द्वारा कार नही देने पर ताने मारने की बात कही थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.