दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां सर्द हवा कंपकंपी बढ़ा रही है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में बारिश के बाद दूसरे दिन भी थोड़ा सुधार देखने को मिला. जहां पिछले दो दिनों के मुकाबले आज दिल्ली के AQI में कमी आई है. आज दिल्ली के आनंद विहार का AQI भी 390 से 320 पर पहुंचा है, हालांकि हवा अभी भी खराब श्रेणी में है और कई इलाकों का AQI लगातार 300 के पार बना हुआ है.
दिल्ली के ओखला फेज-2 और नॉर्थ कैंपस इलाकों का AQI सबसे ज्यादा 379 है, जो कल के मुकाबले आज बहुत ज्यादा है. इसके अलावा और भी कई इलाकों का AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है. इनमें अलीपुर का AQI- 320, आनंद विहार का AQI- 320, अशोक विहार का AQI-343, बवाना का AQI-349, बुराड़ी का AQI-349, मथुरा रोड़ का AQI-339, कर्णी सिंह का AQI-365, द्वारका सेक्टर का AQI-356, IGI एयरपोर्ट का AQI-356, जहांगीरपुरी का AQI-372 है.
300-400 के बीच AQI वाले इलाके
इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू का AQI-321, मंदिर मार्गका AQI-342, मुंडका का AQI-355,नरेला का AQI-320, नेहरू नगर का AQI-379, नॉर्थ कैंपस का AQI-379, ओखला फेस 2 का AQI-379, पड़पड़गंज का AQI-355, पंजाबी बाग का AQI-351,पूसा का AQI-333, आरके पुरम का AQI- 363, रोहिणी का AQI-344, विवेक विहार का AQI-361, वजीरपुर का AQI-364 है.
कहीं भी 200 से कम नहीं AQI
इसके अलावा कुछ इलाकों का AQI 200 से 300 के बीच भी है. इनमें DTU का AQI-242, ITO का AQI-224, लोधी रोड़ का AQI- 297, एनएसआईटी द्वारका का AQI-217, नजफगढ़ का AQI- 299, शादीपुर का AQI-199, सोनिया विहार का AQI-276 है. दिल्ली की किसी भी जगह पर 200 से कम AQI नहीं है. दिल्ली की हवा में हुई सुधार के बाद GRAP-3 के नियम हटा लिए गए थे और GRAP 1 और 2 के नियम अभी भी लागू हैं.
बारिश का बाद मिली थी राहत
दिल्ली में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, हालांकि बुधवार को कोहरे से भी थोड़ी राहत मिली और विजिबिलिटी बढ़ी. अब अगले दो दिनों में मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. हाल ही में हुई बारिश के बाद मौसम और ठंडा हो गया था. अब अगर दोबारा बारिश होती है तो फिर से ठंड तो बढ़ेगी, लेकिन हो सकता है कि दिल्ली को प्रदूषण से और राहत मिले
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.