जूनियर डाॅक्टर के साथ सीनियर ने किया दुष्कर्म, होस्‍टल में मिलने के बहाने बुलाया था

ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल काॅलेज के पुराने ब्वाॅयज हास्टल में जूनियर डाॅक्टर के साथ सीनियर डाॅ.संजय कुमार इवाने ने दुष्कर्म किया। सीनियर डाॅक्टर इवाने ने छात्रा को मिलने के बहाने बुलाया था। इसी दौरान दुष्कर्म किया। छात्रा की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपित डाॅक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

  • डाॅ.संजय कुमार इवाने निवासी बैतूल की दोस्ती जूनियर महिला डाॅक्टर से थी। जूनियर महिला डाॅक्टर का एमबीबीएस फाइनल का एक पेपर रह गया था।
  • पेपर देने के लिए वह दतिया से ग्वालियर आई थी। दोपहर करीब दो बजे जूनियर महिला डाॅक्टर के पास सीनियर डाॅ.संजय कुमार इवाने का काॅल आया।
  • उसने जूनियर महिला डाॅक्टर को मिलने के लिए बुलाया। वह उसे काॅलेज के पुराने ब्वाॅयज हास्टल ले गया। यहां धमकाकर दुष्कर्म किया। यहां से वह भाग गया।
  • जूनियर महिला डाॅक्टर कंपू थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपित को पकड़ भी लिया गया है।
  • जिस हास्टल में यह घटना हुई, वह लंबे समय से बंद पड़ा है।

हाईकोर्ट में महिला बोली: कितना सहन करूं, पति मारपीट करता है , अब तलाक दे कर रहूंगी

    • हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पति ने अपनी पत्नी के अचानक कहीं गायब हो जाने को लेकर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। जिसमें याचिकाकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी लगभग चार महीने से कहीं लापता है।
    • हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सोमवार को महिला खुद कोर्ट में पेश हुई और अपने पति के बारे में खुल कर न्यायालय को बयान दिए। महिला ने चिंतित होकर कोर्ट को बताया कि वह अपने पति से बहुत परेशान हो चुकी है।
    • आए दिन घर में क्लेश और मारपीट करता है, उस पर अब सहन नहीं हो रहा था इसलिए सब कुछ छोड़ कर चली गई। कोर्ट ने उससे पूछा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है या नहीं तो महिला ने स्पष्ट शब्दों में मना करते हुए कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रह सकती है।
    • अब वह अपने पति को तलाक देकर अपने दोनों बच्चों के सहारे अपना जीवन काटेगी। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाते हुए 16 जनवरी के लिए तय कर दिया है। इस दौरान याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी दोनों काे कोर्ट में मौजूद रहना होगा।
    • बता दें भिंड के रहने वाले एक युवक ने हाई कोर्ट में बीते नवंबर माह में याचिका लगाते हुए कहा कि वह नासिक में हलवाई का काम करता है और उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहती है।
    • बीते दिनों वह अचानक से ही घर से कहीं चली गई है। उसके अपनी पत्नी को खोजने के लिए थाने में आवेदन भी दिया लेकिन संतुष्टिजनक कार्यवाही न होने पर उसने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.