बीजापुर नक्सली हमले के शहीदों को CM साय ने दी श्रद्धांजलि, कहा- माओवादियों ने बौखलाहट में दिया घटना को अंजाम

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में आज बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 8 जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के कारली में रखा गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शहीदों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा स्थल पर शहीदों के परिजनों के आने का सिलसिला जारी है। तिरंगे में लिपटे शहीदों के पार्थिव शरीर देख देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

माओवादियों ने बौखलाहट में घटना को दिया अंजाम

नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि माओवादीयों ने बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है। मैं अमर शहीदों को विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बस्तर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए जवानों ने अपना बलिदान दिया

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को ले जा रहे पिकअप वैन को निशाना बनाया और आईईडी से उड़ा दिया। मारे गए लोगों में आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन का चालक शामिल थे। घटना के समय सुरक्षाकर्मी एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। जवानों के क्षत विक्षत शव मिले थे।

जवानों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार- दीपक बैज

वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को लेकर सरकार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने साय सरकार पर निशाना साधते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। सरकार जवानों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर बस्तर में शांति स्थापित नहीं हो सकती।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.