मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने अपने पेशे को कलंकित करने का काम किया है. आरोप है कि सीनियर डॉक्टर ने अपनी ही परिचित एक जूनियर डॉक्टर को पहले सुनसान इमारत में बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल जूनियर डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने सीनियर डॉक्टर को आरोपी बनाते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
दरअसल दुष्कर्म की इस वारदात को ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज कॉलेज के सीनियर बॉयज हॉस्टल की बिल्डिंग में अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित जूनियर महिला डॉक्टर का एमबीबीएस का एक पेपर रुक गया था, जिसकी परीक्षा देने के लिए वह रविवार को मेडिकल कॉलेज आई हुई थी.
पुराने बॉयज हॉस्टल में मिलने बुलाया
इस दौरान आरोपी डॉक्टर ने दोपहर के समय फोन करके पीड़िता को पुराने बॉयज हॉस्टल में मिलने बुलाया. पीड़िता आरोपी डॉक्टर को पहले से जानती थी इसलिए वह उससे मिलने हॉस्टल पहुंच गई. हॉस्टल की यह बिल्डिंग बीते सालों से बंद पड़ी हुई है. पुलिस की मानें तो इसी बंद पड़े सीनियर बॉयज हॉस्टल में पीड़िता के साथ आरोपी संजय कुमार ने जबरन दुष्कर्म किया.
जिसके बाद इस घिनौने कृत्य की शिकायत महिला डॉक्टर ने कंपू थाना पुलिस से की है. जिस पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर संजय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म
आरोपी डॉक्टर संजय कुमार के बारे में बताया गया है कि वह एमपी के बैतूल जिले का रहने वाला है और वह मेडिकल कॉलेज के बंद पड़े सीनियर बॉयज हॉस्टल में रह रहा था. यहां उसने जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में अंचल के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिस हॉस्टल में वारदात को अंजाम दिया गया वह बीते सालों से बंद पड़ा है. सवाल यह है कि आरोपी डॉक्टर संजय कुमार कैसे इस बंद पड़ी बिल्डिंग में रह रहा था. फिलहाल यह सब जांच का विषय है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.