दिल्ली में सोमवार की सुबह हुई बारिश से मौसम पूरी तरह बदला नजर आ रहा है. बारिश ही नहीं, राजधानी के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं. कई इलाकों में बारिश के बाद हवा साफ हुई है. इस बीच, आईएमडी ने अगले दो-तीन दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने का अनुमान है. कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 300 से नीचे आ गया है.
बारिश का सिलसिला थमने के बाद, सोमवार से बुधवार तक अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली में रविवार और सोमवार को घना कोहरा के छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई और इस वजह से 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट हो गईं. वहीं, कई उड़ानों के समय में भी बदलाव किया गया है.
दिल्ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में इस हफ्ते का सबसे ठंडा दिन रह सकता है. इस दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, मंगलवार की दोपहर से गुरुवार की सुबह तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है. अगले 48 घंटे में होने वाली बारिश का सिलसिला एक बार थमने के बाद शनिवार को फिर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार यानी 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.