जम्मू-कश्मीर से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के मसू-पद्दर इलाके में छह यात्रियों को ले जा रही एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने बचाव कोशिशों में तेजी लाने के लिए किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार शवन से संपर्क किया है. साथ ही बताया कि बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं और मुझे नियमित अपडेट मिल रहे हैं.
चश्मदीदों ने क्या बताया?
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचने के बाद बचाव अभियान चल रहा है. घटनास्थल की एक वीडियो में बचावकर्मियों को खाई से शव निकालते हुए दिखाया गया है. अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना में शामिल वाहन के बारे में जानकारी नहीं दी है.
J&K में बढ़ते दुर्घटना के मामले
इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में एक सेना का वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया था, जिससे पांच जवान मारे गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे. आए दिन जम्मू-कश्मीर में बढ़ते सड़क हादसों ने प्रदेश की सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और पार्यटकों की भी चिंता बढ़ा दी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.