जनवरी का महीना चल रहा है और दिन ब दिन जम्मू-कश्मीर का तापमान गिरता जा रहा है. कश्मीर के कई इलाके इस वक्त बर्फ की चादर से ढक चुके हैं. बर्फ से ढके पहाड़, आसमान से गिरती बर्फ, झील और झरने, मानो कश्मीर जाना कुदरत की गोद में जाकर बैठने जैसा है. यह एक ऐसा नजारा है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. जनवरी का महीना चल रहा है और ठंड बढ़ गई है, जम्मू कश्मीर में लगातार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिन पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी रहेगी तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश गिरने की संभावना है. जम्मू में 4 जनवरी को न्यूनतम 9 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री तापमान बना हुआ है. वहीं, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान-2 डिग्री और अधिकतम 3 डिग्री दर्ज किया गया है.
सैलानियों की भीड़ बड़ी
जम्मू कश्मीर में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में देश के अलग-अलग कोनों से बर्फबारी देखने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं. जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पटनीटॉप में बेहद ज्यादा संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी के चेहरों पर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. सभी लोग बर्फ से खूब खेल रहे हैं और एक दूसरे पर बर्फ उछाल रहे हैं.
कश्मीर के इलाकों का 4 जनवरी का तापमान
जगह | न्यूनतम | अधिकतम |
श्रीनगर | -2.0 | 3.0 |
गुलमर्ग | -2.0 | 2.0 |
कटरा | 11.0 | 16.0 |
कोकरनाग | -6.0 | 3.0 |
कुपवाड़ा | -2.0 | 4.0 |
पहलगाम | -3.0 | 2.0 |
काजीगुंड | -7.0 | 4.0 |
टूरिस्ट ने शेयर किया अनुभव
इसी दौरान एक टूरिस्ट ने कहा इतनी ज्यादा बर्फबारी हमने पहली बार देखी है. हम बेहद जयादा खुश है की इतनी बर्फ हमें देखने को मिली. यहां घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि इन स्थलों की खूबसूरती देखते ही बनती है. पटनीटॉप में भी लोगों को आना चाहिए ताकि लोगों को पता चल सके कि यहां कितनी बर्फ गिरती है और यहां कितना खूबसूरत नजारा है.
साथ ही जहां एक तरफ बर्फबारी बहुत खूबसूरत दिखाई देती है, वहीं दूसरी तरफ यह कई चुनौतियां भी लाती है. कई जगह भारी जाम लग जाता है, बर्फ और कोहरे के चलते फ्लाइट देरी से उड़ान भरती है या रद्द कर दी जाती है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी, कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि सुबह श्रीनगर समेत कश्मीर में घना कोहरा छाया रहा. उन्होंने बताया कि कोहरे की वजह से कई हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित हुआ और सुबह की सभी उड़ानें विलंब से संचालित हुईं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.