‘प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से लाए’, PK की 4 करोड़ की वैनिटी वैन पर विवाद

पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठे जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर सवाल उठ रहे हैं. जिस जगह प्रशांत किशोर BPSC छात्रों के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं उस जगह पर एक वैनिटी वैन नजर आ रही है. इस वैनिटी वैन में प्रशांत किशोर फ्रेश होते हैं, थोड़ा आराम करते हैं और फिर वापस धरने में आ जाते हैं.

आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस वैनिटी वैन की कीमत 4 करोड़ है और इसका एक दिन का किराया 25 लाख रुपये है. आरजेडी और बीजेपी वैनिटी वैन पर आक्रामक हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से लेकर आए?

सफेद रंग की ये वैनिटी वैन ठीक वैसी ही है जैसे बॉलीवुड के स्टार इस्तेमाल करते हैं. इस वैनिटी वैन में पंजाब की नंबर प्लेट लगी हुई है. इसे DC यानी दिलीप छाबड़िया ने डिजायन किया है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि सिर्फ फ्रैश होने के लिए 25 लाख रुपये खर्च करने वाले प्रशांत किशोर किसके पैसों से अपनी राजनीति चमका रहे हैं.

प्रशांत किशोर क्या बोले?

प्रशांत किशोर ने कहा कि वहां खड़ी वैनिटी वैन में कुछ भी खास नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि यह किसी ने उन्हें गिफ्ट किया है. हालांकि, प्रशांत किशोर की कंपनी के लोग वैनिटी वैन की पहरेदारी में लगा दिए गए हैं. अगर मौके पर खड़ी वैनिटी वैन कोई भी मीडियाकर्मी या दूसरे लोग उसका फोटो और वीडियो लेने के लिए जा रहे हैं तो वो सभी उनसे उलझते हैं.

वैनिटी वैन में सुविधाओं की भरमार है. इसमें 5 स्टार होटल की तरह सभी जरूरी और शानदार सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें आरामदायक बिस्तर से के साथ-साथ सोफा सेट, वीआईपी बाथरूम के अलावा वाई-फाई की सुविधा भी मौजूद है. इसी के कारण विपक्षी दल लगातार उनका घेराव कर रही हैं. सभी का बस एक ही सवाल है कि आखिर इतना पैसा प्रशांत किशोर कहां से लेकर आए हैं?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.