दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस को एक अवैध हथियार कट्टा, पिस्टल, रिवाल्वर बनाने की वाली फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता मिली जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ती सोमवंशी द्वारा करते हुए बताया कि तीन आरोपियों में भरत भूषण बंसल चैनपुरा, जटाशंकर परमसुख रैकवार और भून उर्फ रजनीकांत विश्वकर्मा आंवरी हिंडोरिया से जब्त शुदा मशरूका में करीब 10 देसी कट्टा, दो चकरी रिवाल्वर, दो पिस्टल, एक ग्लांडर, एक बोर मशीन देसी कट्टा व पिस्टल बनाने का अधबना सामान बरामद किया गया है।
बताया गया है कि यह कार्रवाई दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित सीएसपी अभिषेक तिवारी के दिशा निर्देशों पर की गई जिसमें साइबर सेल की विशेष भूमिका रही। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.