टीकमगढ़ : घोड़ी पर बारात निकलती तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बकरे पर एक अनोखी बारात निकाली गई। जिसमें 12 साल के लड़के को दूल्हा बनाया गया और बारातियों ने जमकर डांस किया। इसके बाद दूल्हे की उसकी भाभी से शादी कराई गई।
संस्कार के नाम पर टीकमगढ़ शहर वासियों को आज अनोखी बारात देखने को मिली जिसमें जमकर डांस हुआ। शहर के लोहिया समाज में यह अनोखी परंपरा कई सालों से चली आ रही है। परिवार के बड़े बेटे के कर्ण छेदन का संस्कार शादी समारोह की तरह बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।
शहर के ताल दरवाजा निवासी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्ण छेदन संस्कार गुरुवार को हुआ। आज समाज की परंपरा के अनुसार उसकी बकरे पर बारात निकाली गई। जिसमें परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए। गाजे बाजे के साथ निकाली गई बारात में खूब डांस हुआ। पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया। इसके बाद दूल्हे की रिश्ते में लगने वाली भाभी से शादी की रस्में निभाई गई।
प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके परिवार में कई पीढ़ियों से यह परंपरा चली जा रही है। कर्ण छेदन की सामाजिक परंपरा को शादी समारोह की तरह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों का कर्ण छेदन 18 साल से कम उम्र में करने की परंपरा है। यह हमारे समाज में 16 संस्कारों में से एक है। उन्होंने बताया कि यह परंपरा उनके यहां पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है करीब 5 से 6 पीढ़ीयों का उन्हें ध्यान है उन्होंने कहा कि इस परंपरा का निर्वहन उनके परिवार को करना जरूरी होता है। वर्षों पुरानी परंपरा है जो धूमधाम से मनाई जाती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.