कबड्डी-कबड्डी की जगह बूम-बूम… मैच के दौरान दर्शकों ने काटा बवाल, दौड़ा-दौड़ा कर टीम को पीटा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कबड्डी के रोमांचक मुकाबले के दौरान उस समय बवाल हो गया, जिस समय मैच के आखिरी में एक पॉइंट को लेकर असिस्टेंट रेफरी और इंदौर के खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. रेफरी को थप्पड़ मारने के इंदौर के खिलाड़ियों पर दर्शकों ने कुर्सियां से हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और खेल विभाग के अधिकारियों ने बड़ी ही मुश्किल से मामले को शांत कराया.

ग्वालियर में फूलबाग मैदान पर गुरुवार से महापौर महोत्सव 2025 के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के पहले दिन 23 मैच खेले गए. पहले दिन का आखिरी मैच इंदौर और ग्वालियर के बीच खेला जा रहा था. मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन मैच के दौरान उस वक्त बवाल हो गया, जब मैच लगभग टाई होने के स्थिति में था. तभी असिस्टेंट रेफरी ने इंदौर के एक खिलाड़ी को आउट दे दिया.

दर्शकों ने इंदौर टीम की पिटाई

इंदौर के खिलाड़ी असिस्टेंट रेफरी के फैसले को गलत ठहरा रहे थे और इसी के चलते असिस्टेंट रेफरी पर भड़क गए. आरोप है कि इंदौर के एक खिलाड़ी ने असिस्टेंट रेफरी को धक्का देते हुए थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था, ग्वालियर की टीम का सपोर्ट कर रहे दर्शक मैदान में उतर आए और उन्होंने इंदौर टीम के खिलाड़ियों पर कुर्सियों से हमला कर दिया. उनके साथ जमकर मारपीट की.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.