‘वोट जिहाद’ जांच मामले में ED को मिले 255 बैंक अकाउंट्स, पैसों का भड़काऊ गतिविधियों के लिए होता था इस्तेमाल

देशभर में वोट जिहाद मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपने ऑपरेशन “असली कुबेर” में कई चौंकाने वाली जानकारी मिल रही हैं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक ऐसे जांच एजेंसी को 255 ऐसे बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है, जो संभावित रूप से आतंकी फंडिंग से जुड़े हैं. जांच से पता चलता है कि ये एक मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क हैं, जो कथित तौर पर राजनीतिक संस्थाओं से भी जुड़ा हुआ है.

मनी लॉन्ड्रिंग और वोट जिहाद कनेक्शन मामले की छानबीन में जुटे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को अपनी छानबीन में पता चला है कि 255 बैंक अकाउंट्स में से कई एकाउंट्स गलत तरीके से हिंदू युवकों-युवतियों के नाम, एड्रेस और फर्जी आधार पर खोले गए थे, जिनका इस्तेमाल केवल बड़ी रकम इकट्ठा करने के लिए किया गया था. बाद में इन पैसों को व्यवस्थित तरीके से कई अन्य खातों में स्थानांतरित कर दिया गया.

इन 255 बैंक अकाउंट्स में कुछ राष्ट्रीयकृत बैंक भी शामिल हैं ईडी सूत्रों के मुताबिक इन अकाउंट्स से ट्रांसफर हुआ पैसे का इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से धार्मिक राजनीति और भड़काऊ गतिविधियों के लिए किया गया है. फिलहाल एजेंसी इन खातों, लेन-देन और व्यक्तियों के बीच संबंधों का पता लगा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.