छोटा राजन का गुर्गा राम विलास, 32 सालों बाद मुंबई से हुआ गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन के गुर्गे को गिरफ्तार किया है. विलास पवार नाम के इस अपराधी पर हत्या ,फिरौती, जमीन हथियाने और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं. पिछले 32 सालों से फरार चल रहे राजू चिकन्या उर्फ विलास बलराम पवार को अरेस्ट करने में मुम्बई पुलिस ने सफलता पाई है. ये छोटा राजन के खास गुर्गे के पर जाना जाता था. इसे राजू विकन्या उर्फ विलास बलराम पवार के नाम से बुलाते हैं.

मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये आरोपी मुंबई के चेंबूर इलाके में छिपा हुआ है. पुलिस की टीम ने चेंबूर इलाके में जाकर इस आरोपी को किया गिरफ्तार. मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में इस आरोपी के खिलाफ कई गंभारी मामले जैसे हत्या, फिरौती अपहरण और इलीगल हथियार रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आज छोटा राजन के इस करीबी गुर्गे को मुंबई के सेशन्स कोर्ट में पेश किया जाना था.

राजू चिकन्या से भय से डरते थे लोग

राजू चिकन्या उर्फ विलास पवार का आतंक इतना ज्यादा रहा है कि लोग उसका नाम सुनकर भी काफी डरते हैं. इतने लंबे समय से पुलिस इसे खोज रही थी. करीब 3 दशक के बाद इसे मुंबई से गिरफ्तार किया जा सकता है. छोटा राजन के गुर्गा के तौर पर जाना जाने वाला विलास पवार अपराध करके पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाया करता था.

उसने कभी मर्डर किए तो कभी लोगों को डराकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया. ऐसा करके वो करीब 32 सालों से पुलिस की नजर से बचता रहा. जब पुलिस को उसके मुंबई में छिपे होने की सूचना मिली तो बिना देरी किए इस गुर्गे को पकड़ने के मौके पर पहुंच गई. आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद विलास पवार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उसके खिलाफ गंभीर मामलों में केस दर्ज है, जिनके आधार पर उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.