दिल का दर्द, टॉर्चर और रिलेशन… 1.51 मिनट के Video में पुनीत खुराना ने बयां किया अपना हाल, सुसाइड से पहले बनाया था

दिल्ली में वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 1 मिनट 51 सेकंड का यह वीडियो पुनीत के सुसाइड से ठीक पहले का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 54 मिनट के एक वीडियो का अंश है और इसमें पुनीत खुराना ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और सास-ससुर को जिम्मेदार ठहराया है. इस वीडियो में पुनीत ने बताया है कि तलाक की टर्म्स एवं कंडीशन पहले ही तय हो चुकी थी, बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

इस वीडियो में पुनीत खुराना कह रहे है कि इतने पैसे ना तो वह खुद दे पाने में समर्थ हैं और ना ही अपने मां बाप से ही मांग सकते हैं. इससे पहले पुनीत खुराना का एक और वीडियो सामने आया था. इसमें पुनीत खुराना और उनके ससुर के बीच कुछ लेनदेन की बात हो रही है. इस वीडियो में पुनीत के ससुर जगदीश पाहवा कह रहे हैं कि वह घर के बदले में दो करोड़ देने को कह रहे हैं, हालांकि बाद में वह इस वादे से मुकर जाते हैं. पुनीत के परिजनों का कहना है कि वीडियो में जिस मकान की बात हो रही है, वह उनका है, लेकिन रजिस्ट्री पुनीत की पत्नी मणिका के नाम पर कराई गई थी.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

जब मणिका और उसके माता पिता ने घर हड़प लिया तो पुनीत डिप्रेशन में आ गए थे. खुराना परिवार के मुताबिक अभी और भी कई वीडियो ऐसे हैं, जिनमें पुनीत के ससुराल वाले उसे डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. यह सभी वीडियो पुलिस के पास बतौर सबूत जमा करा दिया गया है. पुनीत के परिजनों ने बताया कि इतने के बावजूद पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है. यही नहीं, पुलिस खुद आरोपियों के ही पक्ष में खड़ी नजर आ रही है. पुनीत के जीजा के मुताबिक इस मामले में उनकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है, यह भी नहीं बताया जा रहा है.

सुसाइड से ठीक पहले हुआ था झगड़ा

परिजनों के मुताबिक पुनीत खुराना के सुसाइड से ठीक पहले पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. इसमें पुनीत ने अपनी पत्नी से कहा था कि डिवोर्स लेने के बाद भले ही वह पति-पत्नी नहीं रहेंगे, लेकिन बिजनेस पार्टनर तो रहेंगी. इसलिए उन्होंने बकाया क्लियर करने को कहा था. इस बात पर मणिका चिल्ला उठी थी. कहा कि तुम इस लायक भी नहीं हो कि तुम्हारी शक्ल देखी जाए. बताया जा रहा है कि इसी झगड़े के बाद पुनीत ने 54 मिनट का वीडियो बनाया और इसमें अपनी पत्नी और सास ससुर को जिम्मेदार बताया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.