आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्योरोप का सिलसिला तेज है. इसी कड़ी में रोहिंग्या या बांग्लादेशियों को लेकर भी सियासत तेज है. इस बीच दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. दिल्ली पुलिस के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है.
आप झूठ और नफरत की राजनीति करते रहो
इस वीडियो को शेयर करते हुए सिसोदिया ने लिखा, कहते हैं, झूठ के पांव नहीं होते और भाजपा का झूठ फिर उजागर हुआ. दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी का रोहिंग्या या बांग्लादेशियों से कोई संबंध नहीं है. भाजपा, आप झूठ और नफरत की राजनीति करते रहो, हम काम की राजनीति करते रहेंगे.
सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर आरोप
बता दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या के साथ ही दिल्ली में मतदाता सूची से नाम काटे जाने का विवाद भी तूल पकड़े हुए है. बुधवार को आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी पर मतदाता सूची से पूर्वांचल के लोगों के नाम काटने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे पूर्वांचली भाइयों को निशाना बना रही है. उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या कह रही है.
संजय सिंह ने दावा किया कि शाहदरा, पालम, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, करावल नगर, हरि नगर और मुस्तफाबाद समेत कई इलाकों में बीजेपी नेताओं ने पूर्वांचलियों के वोट काटने के लिए आवेदन दिए हैं. अकेले शाहदरा में 11 हजार पूर्वांचली मतदाताओं के नाम काटने का लक्ष्य रखा गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.