दिल्ली से उत्तराखंड का सफर अब ‘हमसफर’ जैसा, ग्रैप-3 हटने के बाद वादियों से आ सकेंगी बसें

दिल्ली से उत्तराखंड यात्रा करने वालों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली से उत्तराखंड का सफर करना अब पहले की तरह ही आसान हो जाएगा. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटने और ग्रैप-3 के नियमों के हटने के बाद अब दोबारा उत्तराखंड से दिल्ली आने वाली बसों के रोक पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. बीएस-4 श्रेणी की डीजल वाली 40 सुपर डीलक्स वोल्वो और 154 साधारण बसें दिल्ली आ सकेगी.

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने और ग्रैप-3 नियम लागू होने के बाद दिल्ली में बीएस-4 श्रेणी की डीजल गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी. इस कारण से दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी. दिल्ली में कम होते है प्रदूषण के स्तर के बाद ग्रैप-3 के नियमों को वापस ले लिया गया है. अब दिल्ली में बीएस-4 श्रेणी की डीजल पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है. ग्रैप-3 के नियम वापस लेने के बाद उत्तराखंड और दिल्ली के बीच यात्रा आसान हो जाएगी.

ऑनलाइन शुरू हुई बुकिंग

परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने बताया कि दिल्ली जाने वाली बसों की यात्रा शुरू हो गई है. टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई. ग्रैप-3 हटाए जाने के बाद 154 साधारण और 40 सुपर डीलक्स वोल्वो बसों की सुविधा लोगों के लिए चालू कर दी गई है. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली जाने वाली बसें चलना शुरू हो गई हैं. दिल्ली में बसें आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस टर्मिनल तक जा रही है.

आपात स्थिति में चल रहा था परिवहन निगम

पिछले 15 दिनों से उत्तराखंड परिवहन निगम आपात स्थिति में चल रहा था. दरअसल, दिल्ली के बीच चलने वाली बसों से परिवहन को सबसे ज्यादा फायदा होता है. इसी वजह से पूरे उत्तराखंड से दिल्ली के लिए 504 बसों का नियमित संचालन होता है. हालांकि, दिल्ली में बढ़ते-घटते प्रदूषण ने चिता बनाई हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.