सड़क हादसे में बाल बाल बचे कटंगी विधायक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

बालाघाट : बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक गौरव सिंह पारधी और अन्य लोगो की एक सड़क हादसे में बाल-बाल जान बची है। वर्ष के आख़री दिन 31 दिसंबर की दोपहर को जब बालाघाट मुख्यालय के डेंजर रोड से विधायक गौरव पारधी अपने वाहन से बालाघाट आ रहे थे तभी सामने धान से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी।

गनीमत रही कि ड्राइवर रामकुमार भाजनघाटे ने अपनी सूझबूझ से सबकी जान बचा ली। पल भर की देरी होती तो गाड़ी खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा घटित हो सकता था बताया गया है कि ट्रक के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था। बहरहाल दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग घटित हुई घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक को जप्त करके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस घटना के बाद कटंगी विधायक ने पंजाब केसरी संवाददाता हरीश लिल्हारे से खास चर्चा करते हुए बड़ा सड़क हादसा टलने को ईश्वर की कृपा बताये तो वहीं क्षेत्र और जनता की दुआओं का असर होना बताया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.