मध्य प्रदेश में छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस देश पर वही राज करेगा जो सनातन को साथ लेकर चलेगा और सनातन के साथ चलेगा. उन्होंने कहा कि अब देश का हिन्दू जाग रहा है. युवा जाग रहा है. पूरे देश में क्रांति की लहर चल रही है. महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने टीवी 9 भारतवर्ष से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि समूचा देश एक नई क्रांति की ओर जा रहा है.
हिन्दुत्व की लहर है और देश हिन्दू राष्ट्र बनने की ओर बढ़ चला है. समूचे देश में हिन्दू जाग गया और देश का युवा भी. अब तो इस देश पर वही राज करेगा, जो सनातन को साथ लेकर चलेगा. उसी के हाथ में सत्ता रहेगी जो सनातन के साथ रहेगा. इस मौके पर उन्होंने देश में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी टिप्पणी की. कहा कि इंसान तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन इंसानियत मरती जा रही है. यह मरती हुई इंसानियत ही अपराध की वजह है. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं.
अपराधियों का हो सामाजिक बहिष्कार
यह बेहद शर्मनाक है. इसका एक ही इलाज है कठोर सजा. समय रहते अपराधी को कठोर से कठोर सजा मिले तो ही इस तरह के अपराध रुकेंगे. इसके अलावा जनजागृति भी करनी होगी. इसमें अपराधियों के सामाजिक बहिष्कार का भी निर्णय लेना होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह सही समय कि कथाओं और मंदिरों के माध्यम से लोगों में सामाजिक जन जागृति पैदा की जाए. लोगों में इंसानियत पैदा होगी तो ही लोग एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बन सकेंगे.
हिन्दुओं का बुरा ना होने की अपेक्षा
उन्होंने अपनी बात कहने के बाद आखिर में फिर दोहराया कि जो सनातन के साथ होगा, वही देश पर राज करेगा. बाकी सब ठीक है. कहा कि वह राजनीति पर ज्यादा कुछ नहीं बोलते, लेकिन वह अपेक्षा रखते हैं कि किसी भी हाल में इस देश के अंदर हिन्दुओं का बुरा ना हो. इसी लक्ष्य को लेकर वह चल रहे हैं और सनातन को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.