जंगल में फेंका गर्लफ्रेंड का शव, ताकि खा जाए जानवर…दोस्त के साथ मिलकर बनाया प्लान; कातिल बॉयफ्रेंड की कहानी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सूखे तालाब में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू की. महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी. वह फुटबॉल प्लेयर है. उसने अपने साथी की मदद से उसकी हत्या की थी, जिसके लिए उसने वेब सीरीज देखकर प्लान बनाया. मृतक महिला शादीशुदा थी और आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या उस्तरे से गला रेतकर की थी और उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया था.

मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक, फुटबॉल प्लेयर मोहित सैनी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसने फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर से प्रेरित होकर अपनी प्रेमिका की हत्या करने के लिए एक उस्तरा खरीदा और अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. सुबूत मिटाने के लिए लाश को जंगल मे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी के दोस्त ओमकार को भी गिरफ्तार किया है. वह भी इस हत्याकांड में शामिल था.

उत्तराखंड की रहने वाली थी मृतका

पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद जिले के थाना भोजपुर पुलिस ने इलाके के एक सूखे तालाब से एक महिला की गला रेता हुआ शव बरामद किया. उसकी शिनाख्त उत्तरखण्ड के काशीपुर निवासी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में हुई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि मोहित सैनी नाम के फुटबॉल प्लेयर ने अपने दोस्त ओमकार के साथ मिलकर उसकी हत्या करके लाश फेक दी थी.

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी मृतका

पुलिस के अनुसार, पिछले लंबे समय से मृतका आरोपी मोहित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. मृतक महिला शादीशुदा थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया कि वह कहीं दूसरी जगह अपनी शादी करने जा रहा था, जिसके चलते वह अंजली से पीछा छुड़ाने की कोशशि में था. उसे मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रेमिका को ठिकाने लगाने का आईडिया आया. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.