कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने उनके शो के कंटेस्टेंट्स पर आरोप लगाया है कि कंटेस्टेंट ने उर्फी पर अपमानजनक कमेंट किया है. इस शो में उर्फी जावेद जज बनकर गई थीं, लेकिन इस घटना के बाद वो शो बीच में ही छोड़कर चली गईं. अब एक्ट्रेस ने वहां से अचानक चले जाने का कारण बताया है और इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है.
उर्फी जावेद ने अपनी पोस्ट में यहां तक कह दिया है कि उनकी तुलना एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा से की गई है. उन्होंने कहा कि उनको सरेआम सबके सामने बदमान किया गया है. इसको लेकर उर्फी जावेद ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
कूल बनने के लिए लोगों को कर रहे बदनाम
उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मुझे लगता है कि मैंने मेमो कहीं खो दिया. आजकल लोगों को लगता है सिर्फ व्यूज के लिए किसी को बदनाम करना या फिर गाली देना बहुत कूल है. मुझे माफ कीजिएगा लेकिन कोई मुझे मेरे बॉडी काउंट की वजह से गाली दे या फिर जज करे तो ये बात मुझे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है. और ये सब किसलिए, सिर्फ दो मिनट के फेम के लिए. जिस शख्स ने मुझे गाली दी वो मजाक बिल्कुल नहीं कर रहा था, जब मैंने उसको पूछा कि वो विकलांग होने का नाटक क्यों कर रहा है, तो उसको गुस्सा आ गया. उसने कई लोगों के सामने मुझे स्टेज पर गाली दी.”
“मेरी तुलना मिया खलीफा से की”
उर्फी ने आगे लिखा, “उसके पड़ोस वाला कूल बनने की कोशिश कर रहा था. वो मुझे स्लट शेम कर रहा था. उसने मेरी तुलना मिया खलीफा से कर दी. मेरे हाई बॉडी काउंट पर निराशा जता रहा था. उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा. हालांकि मुझे ऐसे लड़कों के बारे में कुछ बोलना चाहिए था, लेकिन जिस जगह पर मैं थी, वहां सबको ऐसा लग रहा था कि ये सब बहुत कूल है.”
“समय रैना मेरा दोस्त है”
उर्फी ने समय रैना के बारे में भी बात की. समय रैना को लेकर उर्फी ने लिखा, “मैं समय रैना को जिम्मेदार नहीं बोल सकती हूं. वो मेरा दोस्त है और मैं उसे जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती हूं. मैं यहां सिर्फ कंटेस्टेंट के बारे में बोल रही हूं. हालांकि बाद में पूरी टीम आई और मुझे सांत्वना दी.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.