सीएम आवास में भी एक शिवलिंग, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए…अखिलेश का योगी पर हमला

मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुदाई के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सीएम आवास में भी एक शिवलिंग है, इसकी भी खुदाई होनी चाहिए. सपा प्रमुख ने संभल मामले को ध्यान में रखकर सरकार पर ये निशाना साधा. मंदिर मस्जिद विवाद पर अखिलेश लगातार मुखर रहे हैं.

इसी महीने उन्होंने संभल में सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर कहा था कि संभल इसलिए जाना जाता था कि भाईचारे के साथ वहां रहते हैं. वहां के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है. यह खुदाई जो है हमारे देश के सौहार्द- भाईचारे को खोदेगा.

इसके इतर पीसी में अखिलेश ने कहा कि ये सरकार पूरा खजाना खाली कर के जाएगी. सरकार को उद्योग लगाने के लिए जिस जमीन की जरुरत थी, उसको खरीदने के लिए अब तक तीन सालों में बजट में उसका प्रावधान नहीं है. इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

कुंभ में सहयोग करने को हम तैयार- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि कुंभ में सरकार को सहयोग करने को हम तैयार हैं. कुंभ सम्पन्न हो और अच्छी तरह संपन्न इसके लिए समाजवादी लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं. बिजली का काम अधूरा है ब्रिज का काम अधूरा है. विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है सरकार को कठघरे में खड़ा करना. सरकार ने अपने पत्रकार भेजकर रियल्टी चेक करवा दिया. हमने भी अपने पीडीए पत्रकार से रियल्टी चेक करवा दिया.

‘कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता, ये आस्था का विषय’

उन्होंने कहा कि हमारे समय में कुंभ के दौरान हमने अच्छा काम किया था. कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है. ये आस्था का विषय है. कुम्भ में लोग अपने आप आते हैं. जो करोड़ों लोग वहां आएंगे क्या उनको निमंत्रण दिया गया?

सपा चीफ ने कहा कि किसानों को रेट नहीं मिल रहा है. मंहगाई के हिसाब से किसानों को रेट नहीं मिल रही है. सरकार गन्ना किसानों का रेट तय नहीं कर पाई है. ने मांग की थी रायबरेली से प्रयागराज का सिक्स लेंन हाइवे बने.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.