राय शुमारी की शोर शराबे के बाद नए साल में मिलेगा सिवनी जिला भाजपा को नया अध्यक्ष

राष्ट्र चंडिका न्यूज़: सिवनी- भारतीय जनता पार्टी में जहां संगठन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, वही बूथ अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब जिला अध्यक्ष की बारी आ चुकी है। भाजपा में लंबे समय से कार्य कर रहे लगभग सभी नेता गण इस जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। जहां एक और देखा जा रहा है कि आलोक दुबे खेमा फिर से फिर से रिपीट होना चाह रहा है वही इसी खेमे के जिला महामंत्री जयदीप चौहान भी अध्यक्ष की दौड़ में लगे हुए हैं। इनका तीसरा विकल्प प्रेम तिवारी तो चौथा अशोक टेकाम का नाम बताया जा रहा है।
विधायक दिनेश राय मुनमुन के खेमे की बात करें तो संतोष अग्रवाल जो की अभी जिला उपाध्यक्ष के पद पर है बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। चुनावी प्रबंधन के साथ साथ ये बड़े बड़े सफल कार्यक्रमों को अंजाम देने मे काबिल माने जाते है। इनके बाद मुख्य रूप से दावेदारों की सूची में जिला भाजपा के महामंत्री गजानन्द पंचेश्वर “गज्जू” का नाम नेता नगरी में गूंज रहा है  युवा होने के साथ-साथ उनकी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है इसलिए भी यह तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं। पूर्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष रहने के चलते सुजीत जैन भी प्रदेश की पसंद बताये जा रहे हैं इनका संगठन में अनुशासन का डंडा और हाथ में भाजपा का झंडा सभी को ज्ञात है । इसके बाद बात करें तो पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी जो की अपनी केंद्र तक जान पहचान के चलते दौड़ मे बने हुए है। पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवनीत ठाकुर, पूर्व जिला महामंत्री संतोष नगपुरे, लालू राय, मुकेश बघेल, चंद्रकांता महोबिया रानी बघेल जैसे अनेकों नाम राय शुमारी में सुनाई दिए।
इस पूरी राजनीतिक चकाचौंध से दूर वैनगंगा यात्रा में लगे भारतीय जनता युवा मोर्चा के वैभव पवार भी तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं । इस ओर किसी का ध्यान नहीं है पर कब उनका नाम कब पैराशूट से सिवनी जिला भाजपा की कुर्सी पर उतर जाए कोई भरोसा नहीं किया जा सकता । बहरहाल सीधी के सांसद राजेश मिश्रा और बैतूल  के पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने राय शुमारी नाम की खाना पूर्ति पूर्ण कर लियाहै पर अब जिला भाजपा अध्यक्ष के लिए प्रदेश भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सहमति ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.