पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर का नजारा बेहद खूबसूरत है. बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ यहां आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. अनंतनाग से बारामूला तक चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. भारी तादाद में पर्यटक इस सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. मगर यही बर्फबारी अब इन सैलानियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. सड़कों पर बर्फ के चलते रास्ते बंद हो गई हैं, ऐसे में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंस गई है. जिसकी वजह से यहां पहुंचे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कश्मीरी के लोग इन लोगों को अपने घरों में पनाह दी है.
भारी बर्फबारी के बीच फंसे हुए पर्यटकों के लिए लोकल कश्मीरियों ने अपने घरों के दरवाजे खोल दिए, इसके साथ ही मस्जिदों में भी इन लोगों को पनाह दी जा रही है. अलगाववादी नेता मीरवाइज मोहम्मद उमर फारूक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि भारी बर्फबारी के बीच फंसे हुए पर्यटकों के लिए कश्मीरियों को अपनी मस्जिदें और घर खोलते हुए देखकर खुशी हुई.
पर्यटकों की मदद के लिए आगे आए कश्मीरी
इसके आगे उमर फारूक ने लिखा कि गर्मजोशी और मानवता का यह भाव आतिथ्य सत्कार और जरूरत के समय मदद की हमारी दीर्घकालिक परंपरा को दर्शाता है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक मस्जिद में पर्यटक आराम करते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर एक घर की है, जिसमें पर्यटक खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही और भी कई तस्वीरें है. कश्मीर के लोगों की पर्यटकों की मदद करना यकीनन काबिल-ए-तारीफ है.
घरों और मस्जिदों में शरण लिए पर्यटक
यही नहीं सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें यहां के लोग बर्फ में फंसी सैलानियों की गाड़ियों को धक्का मारते नजर आ रहे हैं. बर्फबारी की वजह से कश्मीर में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर फंसे लोगों की मदद करने के लिए कश्मीरी लोग अपने घरों से निकलकर मदद कर रहे हैं. सैलानियों को घरों में शरण दे रहे हैं.
जारी रहेगा बर्फबारी का दौर
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में श्मीर के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगी, जिसका तापमान में और भी गिरावट आएगी. श्रीनगर समेत कई इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. खूबसूरत डल झील भी जम गई है. पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.