उत्त्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ पर भाजपा पर जमकर हमला बोला. महाकुंभ में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर लगने पर तंज कसते हुए डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर एजेंडा चला रही है. वह वोट बटोरना चाहती है. बीजेपी को इसकी कोई परवाह नहीं है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है और उसके क्या हालात हैं?
समाजवादी पार्टी सांसद ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, “क्या उत्तर प्रदेश युवाओं के पास रोजगार और काम हैं? क्या राज्य की बेटियां सुरक्षित हैं? राज्य के किसानों और नौजवानों दर-दर भटकने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के लोगों को समझ लेना चाहिए कि बीजेपी सरकार अब जनता के लिए कुछ नहीं करने वाली है. केवल वोट बटोरने के लिए ही पार्टी और सरकार की ओर से हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
महाकुंभ मेले की तैयारी सही ढ़ंग से नहीं हो रही
महाकुंभ की तैयारी को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि महाकुंभ मेले की तैयारी सही ढ़ंग से नहीं हो रही है. बहुत से लोगों का कहना है कि कुंभ मेले के लिए जिस तरह की तैयारी की जरूरत है. उस तरह की तैयारी नहीं हो रही है. यूपी देश के बड़े राज्यों में से एक है. उन लोगों ने सोचा था कि बीजेपी महाकुंभ की अच्छा तैयारी करेगी, लेकिन जिस तरह से व्यवस्था की जा रही है. उससे उन लोगों को निराशा हाथ लगी है.
कुंभ मेले में बनाए गए पुल पर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर सपा सांसद ने कहा कि जब वो मुख्यमंत्री थे, उस समय महाकुंभ का आयोजन हुआ था और उस समय जिस तरह की तैयारी हुई थी. उसे सभी लोगों ने देखा था. महाकुंभ में गंगा के दर्शन के लिए जिस तरह की तैयारी अखिलेश यादव की सरकार ने की थी, उसकी सभी ने सराहना की थी, लेकिन इस बार की सरकार तैयारी सही ढंग से नहीं कर पा रही है.
राज्य के लोग हैं निराश, डिंपल का हमला
संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की पर उन्होंने कहा कि उनलोगों ने सारे नियम नियम को तोड़ दिए और सीधे थाने पहुंच गये. यह संसदीय नियमावली के पूरी तरह से खिलाफ है. संसद में जिस प्रकार आचरण हो रहे हैं और उसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेदार है.
उन्होंने संभल मुद्दे पर सपा सांसद ने कहा कि लोकसभा के चुनाव परिणाम में भाजपा को भारी नुकसान हुआ था. भाजपा और सरकार के लोग समझ गए हैं कि राजनीति में धर्म का मुद्दा बनाएंगे, तभी उन्हें वोट मिलेंगे, लेकिन आज की परिस्थितियां एकदम अलग हैं और आज राज्य की जनता भाजपा से पूरी तरह से निराश है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.