इंदौर में नगर निगम के सहायक दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

इंदौरमध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए हवा बंगला स्थित वार्ड 79 जोन क्रमांक 21 के निगम के सहायक दरोगा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेस किया है।दरअसल लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को फरियादी यश चावरे ने शिकायत की थी आवेदक यश चावरे रेगकीपर के पद पर पदस्थ है और नवंबर और दिसम्बर 2024 की वेतन निकालने एवं रेग़कीपर के पद पर रहते हुए ड्रायवरी करवाये जाने के एवज में यश चावरे से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक,राजेश सहाय इंदौर को की गई। इस पूरे मामले की जांच करने के बाद टीम का गठन कर आरोपी रोहित पथरोड़ को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ट्रेप किया गया, आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.