इंदौर में बेखौफ बदमाश, एक ही दिन में हुई दो हत्याएं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में दो हत्या और एक प्राणघातक हमले का मामला सामने आया है, युवक की दिनदहाड़े हत्या के बाद राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सर्दी खांसी का इलाज करवाने आए तीन बदमाशों द्वारा डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं एमआईजी थाना क्षेत्र में भी प्रेमी – प्रेमिका के चक्कर में युवक को चाकू मारे गए इंदौर शहर में चाकूबाजी और गोली कांड से कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

इंदौर शहर में हुई विनोद राठौर नामक युवक की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या के आरोपी को पकड़कर पुलिस उसके हाथ पैर तोड़कर मीडिया के समाने पेश कर लीपापोती करती तब तक शहर में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार की रात दस बजे के करीब राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू को कैंट  रोड़ पर सर्दी खांसी का इलाज करवाने आए बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी। सुनील को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

बहरहाल शनिवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है तीनों ही घटना में किसी भी अपराधी के कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल पुलिस ने सुबह हुई विनोद राठौर की हत्या करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है और डॉक्टर की हत्या करने वाले बदमाशो की तलाश की जा रही है। एमआईजी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बहरहाल इंदौर शहर में दो हत्या और एक चाकूबाजी की घटना इन्दौर पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.