इंदौर में बीच सड़क पर बदमाश का ‘खूनी खेल’, युवक के पेट में घोंपता रहा चाकू; मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ताबड़तोड़ चाकू से वर कर युवक को मार डाला गया. बदमाश द्वारा युवक को चाकू मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने अपना गुनाह कुबूल किया है. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. इंदौर में लगातार हो रहीं आपराधिक वारदातों से लोग सहमे हुए हैं.

घटना इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र की है. यहां दिनदहाड़े चाकू मार कर हत्याकांड की घटना का अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो वह हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगते हुए नजर आया. हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह युवक को एक के बाद एक कई चाकू मार रहा है.

बीच सड़क चाकू से किए वार

इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े प्रमोद नामक आरोपी के द्वारा विनोद नामक एक युवक पर एक के बाद एक चाकू से हमला किया गया. बीच सड़क पर वह विनोद को चाकू मारता रहा. इस बीच कुछ लोगों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन आरोपी के सिर पर खून सवार देख लोग सहम गए. आरोपी विनोद पर कई वार कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल विनोद को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

हत्या की वारदात क्वे कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतक विनोद ने उस पर पहले चाकू से हमला किया. उसका कहना है कि यदि वह विनोद से चाकू नहीं छीनता तो वह उसे मार देता. इसके बाद उसने उसी से चाकू छीन कर उस पर ही एक के बाद एक कई वार कर दिए और वहां से फरार हो गया. घटना को लेकर उसने बताया कि घटना स्थल पर ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसके बाद ही इस पूरे हत्याकांड की घटना का अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.