भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों के अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आज कैबिनेट ने मप्र की नदी जोड़ो अभियान की दोनों मुख्य परियोजनाओं की सहायक 19 परियोजनाओं में से शेष 17 परियोजनाओं को आज मंजूरी दी गई है, 2 परियोजनाओं को पहले ही मंजूरी दे दी गई थी, बैठक में आगामी समय में प्रदेश में शत प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई करने के प्लान बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
प्रदेश में अब घर बैठे ऑनलाइन जन्म – मृत्यु प्रमाणपत्र बनाए जा सकेंगे, आज कैबिनेट ने इस संबंध में मंजूरी दे दी है। इसके अलावा आज कैबिनेट ने आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर क्षिप्रा नदी पर 771 की लागत से 29 किलोमीटर लंबे घाट के निर्माण को मंजूरी दी है, बैठक में किसानों को दिन और रात में भी मांग के अनुसार बिजली देने के लिए 11 केवी के फीडर को सोलर प्लांट से जोड़ने को मंजूरी, यह सोलर प्लांट निजी भागीदारी से लगाए जाएंगे।
जिस में अनुदान के अलावा ऋण की भी सुविधा रहेगी, बैठक में होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप राशि को मूल्य सूचकांक से जोड़ कर बढ़ाया जाएगा,कैबिनेट में नदी जोड़ो अभियान, मंथन कार्यक्रम, जन कल्याण कार्यक्रम जैसे अन्य अभियानों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आदिवासी बाहुल्य जिलों में योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्यों पर भी चर्चा हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.