वायु प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी और इससे लगते नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम फरीदाबाद के लिए राहत भरी खबर है. यहां एक्यूआई ने बड़ा गोता लगाया है. मंगलवार की शाम 4 बजे दिल्ली एनसीआर में 360 एक्यूआई के आसपास प्रदूषण दर्ज किया गया है. प्रदूषण के स्तर में हुए सुधार को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के लिए गठित एयर क्वालिटी कमीशन ने ग्रेप-4 को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इस संबंध में कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट को भी सूचित कर दिया है.
एयर क्वालिटी कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 5 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया था. इसमें बताया गया था कि 350 एक्यूआई से अधिक प्रदूषण होने पर स्टेज तीन लागू होगा और एक्यूआई 400 के पार जाने पर स्टेज चार लागू किया जाएगा. इसी क्रम में 16 दिसंबर को जब एक्यूआई 400 के पार पहुंचा तो ग्रेप फोर लागू किया गया था. अब एक बार फिर एयर क्वालिटी कमीशन ने एक्यूआई को मॉनिटर किया है.
360 तक गिरा एक्यूआई
इसमें पाया गया है कि मंगलवार की शाम चार बजे तक एक्यूआई गिर कर 360 के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में कमीशन ने ग्रेप फोर की पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है. इसी के साथ कमीशन ने साफ किया है कि दिल्ली एनसीआर में ग्रेप वन, दू और थ्री के तहत निर्धारित पाबंदियां अगले आदेश तक बदस्तूर लागू रहेंगी. इसी के साथ कमीशन ने उम्मीद जताई है कि निकट भविष्य में एक्यूआई में और भी सुधार हो सकता है. ऐसे होने पर बाकी पाबंदियों में भी ढील दी जा सकती है.
डीजल गाड़ियों की एंट्री शुरू
ग्रेप फोर की पाबंदियां हटते ही दिल्ली के दरवाजे डीजल गाड़ियों के लिए खुल गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन साइटों पर भी काम शुरू हो सकेगा. यही नहीं, हाईब्रीड मॉड पर संचालित हो रहे स्कूलों में भी नियमित कक्षाएं शुरू हो सकेंगी. अभी तक ग्रेप फोर के तहत लागू पाबंदियों के तहत इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी. हालांकि अभी भी तंदूर और जेनरेटर आदि पर रोक लागू रहेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.