राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी,प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 25 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की 100 वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पं. बिहारी बाजपेयी परिसर बारापत्थर में नये संकल्पों के साथ मनायी जायेगी ।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बालाघाट सिवनी, सांसद श्रीमती भारती पारधी, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं बरघाट विधायक कमल मर्सकोले सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे ।
कार्यक्रम के संयोजक तरूण मुनिया टांक ने बताया कि पंडित अटल बिीहारी जी वाजपेयी की 100 वीँ जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिवनी विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा के बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया जायेगा तथा आयोििजत विचार गोष्ठी के दौरान अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर खुले रूप से अपने विचार रखने का अवसर दिया जायेगा । अटल जी की जयंती के इस कार्यक्रम में नगर के सम्मानीय कबि डां. रामकुमार चतुर्वेदी, तपिश जी, रमेश चातक जी आदि कवि गण अपने काव्य पाठ के माध्यम से सम्मानीय अटलजी को शब्दांजलि समर्पित करेंगे ।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी की जयंती के कार्यक्रम को गरिमामय रूप से मनाये जाने के लिये अटल विचार मंच के संयोजक एवं भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष तरूण मुनिया टांक, नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर शिव सनोडिया निरंजन मिश्रा, दीपक ठाकुर,मनोज नामदेव, मनीष तिवारी जोर शोर से तैयारियों में जुटे है ।