खोल दिया फर्जी वक्फ बोर्ड, इंदौर से पुलिस ने दबोचा; कौन है नासिर?

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फर्जी वक्फ बोर्ड संचालित किया जा रहा था. जब इसकी जानकारी भोपाल में स्थित वक्फ बोर्ड से जुड़े लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस इंदौर पहुंची और आरोपी के घर से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.

भोपाल में वक्फ बोर्ड से जुड़े मो उस्मान की शिकायत पर इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने नासिर उर्फ नस्सू खान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. उस्मान ने पुलिस को बताया कि आरोपी नासिर की ओर से इंदौर में फर्जी वक्फ बोर्ड संचालित किया जा रहा था.

घर से मिले फर्जी दस्तावेज

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नासिक के घर पर छापेमारी की. उसके घर से फर्जी दस्तावेज मिले, जोकि वक्फ बोर्ड के डॉक्यूमेंट जैसे दिखते थे. उन्हें जब्त कर लिया गया है. उसके घर से लेटर हेड और कई मोहर मिले हैं, जिनका नासिर इस्तेमाल करता था. आरोप है कि वह करोड़ों रुपए की जमीन वक्फ बोर्ड का बताकर लोगों को बेचता था.

कौन है नासिर?

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों से एक कार पूरी भर गई. नासिर को यहां के स्थानीय लोग नस्सू खान भी कहते हैं. उसने पूछताछ में खुद को इंदौर की उदापूरा मस्जिद का अध्यक्ष बताया है. उसने बताया कि वह कर्बला मेला कमेटी में कोषाध्यक्ष रह चुका है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. इस पूरे मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने नासिर उर्फ नस्सू खान से पूछताछ की है, लेकिन फर्जी दस्तावेजों के बारे में उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. वह इन दस्तावेजों से क्या करता था, इसपर भी उसने चुप्पी साध रखी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.