राजस्थान के दौसा में कार पर पलटा ओवरलोड ट्रक, पांच लोग दबे; 3 की मौत… 2 की हालत गंभीर

राजस्थान के दौसा में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ओवलोड ट्रक पास से ओवर टेक कर रही कार के ऊपर पलट गया. इस हादसे में कार का तो कचूमर निकल गया, वहीं कार में सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है. कार सवार यह पांचों लोग मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. यह हादसा सोमवार की देर शाम नेशनल हाईवे संख्या 21 पर मेहंदीपुर बालाजी मोड़ के पास हुआ है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से जिंदा बचे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक मेहंदीपुर बाला जी की ओर से एक ओवरलोट ट्रक आ रहा था. जैसे ही यह ट्रक बाला जी मोड़ पर पहुंचा, उसी समय पीछे से आई कार उसे ओवटेक करने लगी. इतने में मोड़ पर ट्रक टेढ़ा हुआ और देखते ही देखते कार के ऊपर पलट गया. इस घटना में कार बुरी तरह से पचक गई. वहीं कार में बैठे सभी पांचों लोग दब गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जेसीबी की मदद से ट्रक को कार के ऊपर से हटाया गया.

घायलों को निकालकर पहुंचाया अस्पताल

इतने समय में कार की पिछली सीट पर बैठे तीन लोग दम तोड़ चुके थे. वहीं कार की अगली सीट पर बैठे ड्राइवर समेत दो लोग बुरी तरह से जख्मी थे. करीब आधा घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकाल गया. इसके लिए कार को काटना पड़ा है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कंटेनर ओवरलोड तो था ही, चालक के नियंत्रण में भी नहीं था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.