दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश देखने को मिली है. पूरे क्षेत्र में दिन भर बादल बने रहे और ठंड का असर भी बढ़ गया. शाम होते-होते दिल्ली और आस-पास के इलाकों को तापमान 12 डिग्री के आसपास पहुंच गया. बारिश की वजह से मौसम में सिहरन और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते ही संभावना जताई थी कि दिल्ली एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
मौसम विभाग की मानें तो ऐसा मौसम दिल्ली एनसीआर में पूरे हफ्ते रहने वाला है. मंगलवार को भी कई इलाकों में बादल रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. क्रिसमस के मौके पर दिल्ली एनसीआर में गहरा कोहरा देखने को मिल सकता है. 26 तारीख को को भी हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 27-28 दिसंबर को आंधी के साथ बारिश की संभावना है.
उत्तर भारत का हाल
पूरे उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश के आसार बन रहे हैं. अगले हफ्ते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब और राजस्थान तक बारिश की संभावना है. 27-28 दिसंबर के दौरान ज्यादातर इलाकों में बारिश देखी जा सकती है. इससे पहले 24 दिसंबर को दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, असम और नॉर्थ ईस्ट के अन्य राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई रहने की संभावना है. 25 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है.
इस हफ्ते के आखिर में बारिश
27 दिसंबर तक लगभग पूरे उत्तर और मध्य भारत में मौसम करवट ले सकता है. पजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की संभावना बन रही है. हालांकि 28 दिसंबर तक कई जगहों पर बारिश और आंधी से राहत मिल सकती है. इस मौसम में कोल्ड वेव के आने से दोहरी मार लोगों पर पड़ेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.