साउथ अफ्रीका से आए दंपति के साथ इंदौर में लूट, पुलिस ने 3 घंटे में बदमाशों को दबोचा, निकाला जुलूस

इंदौर: इंदौर शहर में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं। एक नए मामले में विजयनगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया, फ़िलहाल घटना में विजयनगर थाना पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और क्षेत्र में जुलूस निकाला।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका से एक एनआआई दंपत्ति घूमने के लिए इंदौर आए हुए थे जब वे लोग विजयनगर थाना क्षेत्र से ऑटो से जा रहे थे तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। दंपति ने तुरंत अपने साथ हुई घटना की शिकायत विजयनगर थाने में दर्ज कराई। वहीं विजयनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद तत्काल घेराबंदी दो बदमाशों को पकड़ा।

दोनों बदमाशों को भागने के दौरान हाथ पैर में चोट भी लगी। पकड़े गए दोनों बदमाशों को थाने लाकर इनकी जानकारी निकाली गई तो दोनों बदमाश सूरज पटेल और दीपक खजराना थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश निकले जिनके खिलाफ़ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल विजयनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वही क्षेत्र में बदमाशों का जुलूस भी निकाला जिसमें वे लूट करना पाप है कहते सुनाई दिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.