डबरा में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी से 14 लाख से ज्यादा की लूट, कट्टे की नोक पर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

डबरा। शहर में हुई बड़ी लूट की वारदात ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। फरियादी महेश बलानी, प्रॉपर्टी डीलर, ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनसे 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट की है। चार नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और हथियारों के बल पर इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाए और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी। इस घटना से शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। महेश हबलानी का बयान और प्रारंभिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि बदमाशों ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.