बारापत्थर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित शिवमहापुराण कथा का हवन पूजन महाप्रसाद वितरण के साथ विराम
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, शिव की नगरी सिवनी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बारापत्थर में शिवमहापुराण कथा सत्संग का विराम हो गया। त्रिदिवसीय शिव महापुराण कथा पंचमी तिथि 19 दिसम्बर 2024 दिन गुरुवार से 21 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार तक आयोजित थी।जिसके आयोजक फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह थे। जिन्होंने उनके देवलोक एवं पितृलोकवासी पिता स्वर्गीय श्री चंद्रभान सिंह एवं माताजी स्वर्गीय श्रीमति तारा देवी की स्मृति में त्रिदिवसीय शिव महापुराण कथा सत्संग का आयोजन किया था। शिव महापुराण कथा सत्संग नगर के प्रसिद्ध राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पंडित राजेंद्र पाण्डेय जी द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायंकाल 5 बजे प्रदोष काल तक किया गया। जिसमें उन्होंने भगवान शंकर जी के अलग अलग रूपो का वर्णन किया। उन्होंने कथा सत्संग में रूद्र संहिता, नारद मोह, शिव तत्व निरूपम, शत रूद्र संहिता, शिव विवाह महोत्सव, कोटी रूद्र संहिता, उमा कालीवतार, शिवलोक प्राप्ति साधन, उमा संहिता, नरकों का वर्णन, भक्तों का चरित्र, कैलाश संहिता, जलंधर उद्धार, द्वादश ज्योर्तिलिंग का वर्णन किया। प्रथम दिवस 19 दिसम्बर 2024 को शोभायात्रा, पूजन, कलश स्थापना, पीठ पूजन हुआ। वही कथा सत्संग विराम दिवस 21 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को हवन पूजन पश्चात विशाल भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। इन तीन दिवसों में प्रतिदिन प्रातः पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजन अभिषेक किया गया। उक्त समस्त धार्मिक कार्यक्रम आचार्य पंडित राजेंद्र पाण्डेय के साथ पंडित अजय शास्त्री,पंडित मोहन पांडे, पंडित अभिषेक तिवारी के सानिध्य में संपन्न हुआ। यजमान परिवार पत्रकार जितेंद्र सिंह, धर्मपत्नी- श्रीमती राजेश्वरी सिंह,पुत्र- वीर सिंह एवं बिटिया- अवीरा सिंह ने शिवमहापुराण कथा सत्संग में आए सभी सनातनी, धर्म प्रेमी बंधुओ का आभार व्यक्त किया।