दमोह में पत्थर – सीमेंट से लदी ट्रॉली पलटी, बहन की मौत भाई घायल

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया नगर में बरधारी गांव से फरसी पत्थर लेकर जा रही एक ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पर सवार दो मासूम बच्चों में से एक 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है और 8 वर्षीय छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।  जानकारी के अनुसार बरधारी गांव निवासी विष्णु कुर्मी अपने मकान निर्माण के लिए पथरिया से फरसी पत्थर और सीमेंट लेने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पथरिया आए थे। उनके साथ उनके दो बच्चे वैशाली और रामगोपाल भी साथ में आए थे।

 ट्रॉली में पत्थर और सीमेंट लोड कर जब यह लोग यहां से अपने गांव के लिए रवाना हुए, तो कुछ ही दूरी पर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्राली पर बैठे दोनों बच्चे पत्थर और सीमेंट की बोरियों में दब गए। आसपास के लोगों ने मदद करके पत्थर हटाए और दोनों मासूम बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें मासूम वैशाली की मौके पर ही मौत हो गई और रामगोपाल को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

खबर मिलते ही पथरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे के बाद अफरा – तफरी का माहौल हो गया। मासूम रामगोपाल की हालत नाजुक होने पर पथरिया स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.