बैतूल में खेत में मिली ग्रामीण की गला कटी लाश, फैली सनसनी

बैतूल।  मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में एक ग्रामीण की गला कटी हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय आदिवासी किसान के रूप में हुई है। जो पिछले शुक्रवार शाम से लापता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। एएसपी भी घटनास्थल पर पहुंची है। गांव के पास लालमन के खेत के पास रविवार को एक लाश की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खेत में गला कटी हुई लाश पड़ी थी।

मृतक की शिनाख्त बाला वरकड़े उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक पिछले शुक्रवार शाम जानवर चराने के बाद घर लौटा था। शाम में वह दुकान जाने का कहकर निकला था। लेकिन दोबारा नहीं लौटा। परिवार वाले उसकी शुक्रवार रात से तलाश कर रहे थे। शनिवार भी उसे खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला।

आज उसकी लाश उसके खेत के पास उसी के रिश्तेदार लालमन के खेत के पास पाई गई है। शव की किसी धारदार हथियार से गर्दन कटी हुई है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। एएसपी कमला जोशी भी घटना स्थल पर मुआयने के लिए पहुंची। मृतक के तीन बच्चे हैं। वह खेती का काम करता था। वह आलमपुर के पटेल ढाना का रहने वाला था। चिचोली थाना क्षेत्र में कल शनिवार से हत्या की यह दूसरी वारदात है। शनिवार सुबह भी यहां आमला निवासी एक युवक की हाइवे पर सिर कुचली लाश मिली थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.