दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया.
केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे. संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा. उसकी हम निंदा करते हैं लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं. आज मैं चाहत हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए.
दिल्ली सरकार उठाएगी पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं, जिसके तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले बस उसका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.
सरकारी कर्मचारी भी उठा सकेंगे लाभ
उन्होंने आगे कहा कि आजाद भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसलिए मैं दलित समाज के लिए ये योजना घोषित कर रहा हूं. दलित समाज के सरकारी कर्मचारियों के ऊपर भी ये योजना लागू होगी. अमित शाह जी ने जो मजाक उड़ाया उसका जवाब हम इस योजना से दे रहे हैं.
इन स्कीमों का कर चुके हैं ऐलान
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्वास्थ्य योजना का किया ऐलान किया था. इसके तहत 60 साल के ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा. इसमें कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद यह योजना लागू होगी. वहीं, महीने की शुरुआत में केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था. इसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.