‘Pushpa 2’ बनी साल 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, बिके इतने लाख टिकट्स

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थिएटर्स में जबरदस्त तरीके से रूल कर रही है. फिल्म ने 16 दिनों के अंदर भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कहानी से लेकर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग फैन्स को खूब पसंद आ रही है. फिल्म की कमाई देखकर मेकर्स काफी खुश हैं. हालांकि इसमें ‘पुष्पा : द राइज’ की सफलता का भी बहुत बड़ा हाथ है. इसी बीच बुक माई शो ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 में जो फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री किस फिल्म की हुई है.

साल 2024 में मनोरंजन के लिहाज से बहुत बदलाव देखने को मिले हैं. इस साल बहुत सारे आइकॉनिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिले और ऐसे लाइव इवेंटेस हुए जो कि कभी भूले नहीं जा सकेंगे. साथ ही इस साल इंडियन ऑडियन्स के एंटरटेनमेंट के टेस्ट में बहुत बदलाव भी देखने को मिला है और ऑडियन्स अलग-अलग तरह का एंटरटेनमेंट चाहती है. ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘शैतान’ जैसी फिल्में इसका एक उदाहरण हैं.

पुष्पा 2 के अब तक इतने लाख टिकट बिके

5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ न सिर्फ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है, बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. और तो और इस फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट बिके हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये ‘बुक माई शो’ का कहना है. ‘बुक माई शो’ की माने तो ‘पुष्पा 2’ के अब तक 10.8 लाख टिकट बेचे जा चुके हैं और ये इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है. अभी भी ‘पुष्पा 2’ थिएटर्स में है और दर्शकों का मनोरंजन कर रही है.

ब्लॉकबस्टर रहा 1 नवंबर

बुक माई शो पर ये भी बताया गया कि 1 नवंबर का दिन फिल्मों के लिहाज से ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है, क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के अलावा कई छोटे बजट की भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थीं. इस दिन 24 घंटे में मिलाकर फिल्मों के कुल 2.3 मिलियन टिकट्स बिके थे.

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही पुष्पा 2

वहीं अगर ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन की बात करें तो भारत में तो फिल्म ने 1004.35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, वहीं दुनियाभर में तो ‘पुष्पा 2’ 1500 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है. इस वक्त दुनियाभर में ‘पुष्पा 2’ की ऐसी आंधी चल रही है कि राम चरण, जूनियर एनटीआर और शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े सितारों के रिकॉर्ड्स भी टूट गए हैं. इसकी बंपर कमाई को देखते हुए ये लग रहा है कि दो-चार दिन में इस फिल्म का कलेक्शन ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगा. ‘बाहुबली 2’ ने भारत में 1030.42 करोड़ कमाए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.