उनका दिमाग…अश्विन ने अपने पार्टनर से ही छुपाया इतना बड़ा राज

भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के आखिरी दिन अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. उनके इस फैसले की खबर किसी को भी नहीं थी. इसलिए जैसे ही अश्विन ने इस बात को बताया पूरी टीम चौंक गई. खासतौर से उनके साथ लंबे समय से खेलते हुए आ रहे खिलाड़ियों को बड़ा धक्का लगा. अब उनके बॉलिंग पार्टनर रवींद्र जडेजा ने अश्विन के संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलासा किया कि करीब 10 सालों तक एक साथ खेल चुके अश्विन ने उन्हें भी इस बात की भनक नहीं लगने दी.

अश्विन के संन्यास पर क्या बोले जडेजा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले शनिवार 21 दिसंबर रवींद्र जडेजा ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने अश्विन के संन्यास पर बात की. जडेजा ने बताया कि उन्हें अश्विन के प्रेस क्रॉन्फ्रेंस से सिर्फ 5 मिनट पहले संन्यास के बारे में पता चला. इससे उन्हें काफी हैरानी हुई. उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो पा रहा था. जडेजा ने कहा ‘हमने पूरा दिन साथ में बिताया था फिर भी उन्होंने इस बारे में मुझे जरा सा भी कोई हिंट नहीं दी. मुझे उनके इस फैसले के बारे में अंतिम समय में पता चला. हम सभी को पता है उनका दिमाग कैसे काम करता है.’ इतना कहते ही वो हंसने लगे.

रवींद्र जडेजा ने अश्विन को अपना मेंटॉर और बॉलिंग पार्टनर बताया. जडेजा ने कहा कि ‘उन्होंने मेरे साथ एक ऑन फील्ड मेंटॉर की तरह खेला. हम मैदान, कंडिशन, मैच की परिस्थिति और बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान को लेकर एक-दूसरे मैसेज देते रहते थे. मैं इन सभी चीजों को मिस करुंगा. लेकिन अब हमें उनसे आगे बढ़ना होगा. उम्मीद है हमें एक स्पिनर और ऑलराउंडर के तौर पर उनका एक अच्छा रिप्लेसमेंट मिलेगा.’ जडेजा ने अश्विन के संन्यास को युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका बताया.

अश्विन और जडेजा का साथ में प्रदर्शन

अश्विन और जडेजा ने एक साथ 58 टेस्ट मुकाबले खेले थे. दोनों की जोड़ी ने इन 58 टेस्ट में मिलकर 587 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 38 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. दोनों खिलाड़ियों के रहते हुए भारतीय टीम घर पर शायद ही हारती थी. उनकी मौजूदगी में घरेलू टेस्ट में भारत को सिर्फ 6 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि दोनों ने मिलकर 35 मुकाबलों में विरोधी टीम को धूल चटा दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.