Google ने किया Layoff का ऐलान, इन कर्मचारियों पर गिरी गाज

दुनिया भर में Layoff का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी कंपनी में छंटनी की तैयारी में है. सुंदर पिचाई ने खुद कहा कि मैनेजेरियल पदों में 10% कर्मचारियों की छंटनी किया जाएगा. इनमें डायरेक्टर और वाइस प्रेसीडेंट जैसे बड़े पोस्ट वाले लोग शामिल हैं. कंपनी ने यह कदम अपने कार्यबल को कम करने के उद्देश्य से उठाया है.

इन कर्मचारियों की होगी छंटनी

रिपोर्ट के अनुसार सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल ने पिछले कुछ सालों में कई बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में अब कंपनी कुछ पदों को खत्म करेगी. इन पदों में मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसीडेंट शामिल है. गूगल के मुताबिक कुछ पदों को Individual Contributor के रूप में बदल दिया गया है. वहीं, कुछ पदों को पूरी तरह से हटा दिया गया है. गूगल ने पिछले दो सालों में कई बड़े कदम उठाए हैं. इसलिए ताकि कंपनी अधिक इफेक्टीव बन सके. इसके पहले जनवरी 2022 में गूगल ने 12,000 नौकरियां काट दी थी.

OpenAI बनाम गूगल

गूगल ने एक बार फिर से छंटनी का कदम उठाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुगल के AI कंपीटीटर OpenAI ने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. यह गूगल के सर्च बिजनेस को असर डाल रहे हैं.गूगल ने OpenAI को देखते हुए अपने मेन प्रोडक्ट में जनरेटिव AI फीचर्स को शामिल किया है. कंपनी ने कुछ नए AI प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं. इसमें एक नया AI वीडियो जनरेटर और नए जेमिनी मॉडल भी शामिल हैं.

मई 2024 में भी हुई थी छटनी

मई 2024 में भी गूगल ने अपने कोर टीम से 200 नौकरियां हटाई थी. यह कंपनी के लागत को घटाने के लिए किया गया था. वहीं कुछ कर्मचारियों की नौकरी अन्य देशों में ट्रांसफर की गई थी. कैलिफोर्निया में गूगल की इंजीनियरिंग टीम से करीब 50 कर्मचारियों को बाहर किया गया है. कोर टीम कंपनी के प्रमुख उत्पादों के लिए तकनीकी आधार प्रदान करती है, साथ ही ऑनलाइन यूजर सुरक्षा और वैश्विक आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का भी ध्यान रखती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.