पन्ना : चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध को लेकर भले ही शासन प्रशासन कितनी भी सख्ती बरत रहा हो लेकिन बाजारों में इसकी बिक्री और कुछ लापरवाही लोगों का इसे इस्तेमाल करना बंद नहीं हो रहा। नतीजा यह है कि आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक 7 साल की मासूम बच्ची इसकी चपेट में आ गई और उसकी जिंदगी खतरे में पड़ गई। बच्ची के दोनों पैर और हाथ चाइनीज मांझे से कट गए जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भरी कराया गया है।
दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की गहरा निवासी श्रद्धा कुशवाहा के दोनों हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को दोनों पैरों में 44 टांके लगाने पड़े। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है, प्राथमिक तौर पर इलाज पन्ना जिला चिकित्सालय में कर दिया गया है, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रेफर किया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक चाइना मांझा बाजार में कैसे पहुंच रहा है। प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि कोई और मासूम इस तरह की दर्दनाक घटना का शिकार न हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.