लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत की जांच SIT करेगी. मौके से मिले सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. एसीपी ने मौके पर मौजूद रहे लोगों के बयान दर्ज कराए. इंस्पेक्टर और दो दरोगा व दो सिपाहियों की टीम बनाई गई है. पुलिस आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से भी मामले में पूछताछ कर सकती है. कांग्रेस यूथ विंग के पूर्व सचिव प्रभात पांडे की बुधवार को मौत हो गई थी.
दरअसल, बुधवार को कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का प्लान बनाया था लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इस दौरान प्रभात पांडे की मौत हो गई. प्रभात गोरखपुर के रहने वाले थे और पढ़ाई करने के लिए लखनऊ में अपने चाचा के साथ रह रहे थे. गुरुवार को प्रभात का अंतिम संस्कार किया गया था.
प्रभात की मौत कैसे हुई, इसका सही पता तो अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि पुलिस की बर्बरता के कारण प्रभात की मौत हुई. जानकारी के मुताबिक, प्रभात करीब दो घंटे तक कांग्रेस के दफ्तर में बेहोश पड़े रहे. जाम और बैरिकेडिंग के चलते प्रभात को अस्पताल ले जाने में 35 मिनट लग गए. यही देरी भारी पड़ गई.
अजय राय से आज हो सकती है पूछताछ
लखनऊ की डिप्टी पुलिस कमिश्नर रवीना त्यागी ने बताया कि प्रभात पांडे को कांग्रेस दफ्तर से बेहोशी की हालत में हजरतगंज के नगर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों के मुताबिक, पांडे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. यूपी पुलिस ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी किया है. आज इस मामले में अजय राय से पूछताछ हो सकती है.
प्रभात के पिता से राहुल गांधी ने की बात
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने मृतक प्रभात पांडे के पिता दीपक पांडे से फोन पर बात की. इस दौरान राहुल ने उन्हें सांत्वना दी और भरोसा जताया कि पार्टी उनके साथ है तथा उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बातचीत के दौरान प्रभात के पिता भावुक हो गए. राहुल ने प्रभात के पिता से कहा कि आपको किसी चीज की जरूरत हो तो हमें बताना. हम सब आपके साथ हैं, आप घबराइए मत, हम सब हैं. इस दौरान प्रभात के पिता दीपक ने कहा, हमारा तो घर का चिराग ही खत्म हो गया. हमारी कमाई का साधन, बुढ़ापे का सहारा सब खत्म हो गया. मेरे पास अब क्या ही बचा है? खबर है कि खरगे या फिर प्रियंका गांधी प्रभात के पिता से मिलने गोरखपुर जा सकती हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.