जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने गुरुवार (19 दिसंबर) को 5 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इनमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली भी शामिल था. ये सभी आतंकी कुलगाम के रहने वाले थे. इनकी मौत के एक दिन बाद ही हिजबुल मुजाहिदीन ने तारिक उल इस्लाम नामक आतंकी को जम्मू कश्मीर में अपना कमांडर बनाया है.
फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली कुलगाम जिले के देसचेन येमरिच इलाके का रहने वाला था. वह A++ श्रेणी का आतंकवादी था, जिसके सिर पर 25 लाख का इनाम था. आतंकी फारूक भट के खिलाफ रेप सहित 37 मामले दर्ज थे. 2020 में नवीद बाबू की गिरफ्तारी के बाद उसे हिज्ब का कमांडर इन चीफ नियुक्त किया गया था.
नल्ली की एक मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन ने तारिक उल इस्लाम नामक आतंकी को जम्मू कश्मीर में संगठन की कमान सौंपी है. इसके साथ ही गाजी महमूद गजनवी को दक्षिण कश्मीर का डिप्टी चीफ आप्रेशनल कमांडर बनाया गया है.
नए कमांडर की तलाश में जुटी सेना
हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने नए आतंकी कमांडरो को अपनी गतिविधियों में तेजी लाने और फिर से नेटवर्क को मजबूत बनाने का निर्देश दिया है.
तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा एजेंसियां हिजबुल मुजाहिदीन की तरफ से नियुक्त किए गए दो नए कमांडरों की वास्तविक पहचान की पुष्टि करने में जुट गई हैं.
6 घंटे चली थी सेना और आतंकियों में मुठभेड़
सेना ने सीआरपीएफ और पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था. सुरक्षा बलों को देखते ही आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. जिसके बाद लगभग 6 घंटे के ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए थे. आतंकियों के पास से 5 AK-47 राइफल, 20 एके मैगज़ीन, 2 ग्रेनेड के अलावा अन्य हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुए थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.