सड़क पर सहमा देने वाला हादसा, CCTV में कैद हुआ जयपुर का खौफनाक मंजर

जयपुर में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर से एक ट्रक टकरा गया. इससे करीब एक किलोमीटर के इलाके में आग की लपटें फैल गई और 40 कारें इसमें जलकर स्वाहा हो गईं. हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 32 लोग बुरी तरह से झुलसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे के अब सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं जिसमें खौफनाक मंजर रिकॉर्ड हुआ है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि गैस लीक हुई इसके कुछ सेकंड्स बाद उसमें आग लगी है.

हादसे में 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि इस हादसे के बाद 5 लोग मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाए गए थे, वहीं 5 की इलाज के दौरान मौत हो गई है. एक शख्स ने जयपुरिया हॉस्पिटल में दम तोड़ा है. हादसे के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उनमें खौफनाम मंजर दिखाई दे रहा है. एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पहले कुछ सेकंड्स तक तो सिर्फ गैस का रिसाव दिखाई दे रहा है.

गैस का बादल छाया

टक्कर के बाद इलाके में एलपीजी गैस के बादल ने पूरे इलाके को घेर लिया. कुछ सेकंड्स बाद ही गैस ने कहीं से आग पकड़ ली और भीषण विस्फोट के साथ पूरे इलाके में आग ही आग फैल गई. वहीं दूसरी फुटेज में एक कॉटेज जैसा दिखाई दे रहा है जहां पर आस-पास खुला इलाका है. यहां भी तेजी से आग फैली और कुछ ही सेकंड्स में सब कुछ जलने लगा. आग फैलने के बाद आस-पास की चीजों ने आग पकड़ ली.

पीएम मोदी ने की सीएम से बात

हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से बात की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम शर्मा से कहा है कि वह इस हादसे की गहनता से जांच कराएं और जो भी इस हादसे में पीड़ित हैं उनके लिए हर संभव मदद दिलाएं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.