221 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से हुआ चयन
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी .जिला रोजगार अधिकारी सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर सुश्री संस्कति जैन के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय सिवनी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा शासकीय आई. टी. आई. सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 18 दिसम्बर को शासकीय आई. टी. आई. बायपास चौक, बरघाट रोड सिवनी में युवा संगम कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि आयोजित मेले में निजी क्षेत्र की 12 विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 350 आवेदकों नें अपना पंजीयन कराकर मेले में भाग लिया। रोजगार मेंले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 221 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। उक्त मेलें मे प्रारंभिक रूप से अंबुजा सींमेट द्वारा 30, डी के कैरियर प्लेसमेंट द्वारा 28, बजाज एलायंस लाइफ इश्योरेंस द्वारा 15, नव भारत बायोटेक भोपाल द्वारा 15, एल आई सी सिवनी द्वारा 30, आर एस डब्ल्यू एम जबलपुर द्वारा 12, आर एफ एम आई ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा 14, मां टेक लिमिटेड सिवनी द्वारा 07, गारंट्रेड कंपनी द्वारा 10, ट्रेंडैस्टिक वेंडर द्वारा 30 एवं एल एंड टी कंपनी द्वारा 30 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। एवं अप्रेंटिसशिप हेतू टाटा मोटर्स गुजरात द्वारा 35 आवेदकों का चयन किया गया। स्वरोजगार मेले में स्वरोजगार हेतू 5 आवेदको को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। जिला स्तरीय रोजगार मेले मे उपस्थित कंपनीयों द्वारा सुरक्षा गार्ड, ट्रेनीज, सहायक, काल सेंटर, फील्ड वर्कर, मशीन आपॅरेटर, पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर आपॅरेटर, तकनीकि सहायक आदि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई। उक्त मेले में जिला रोजगार अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्राचार्य आई टी आई एवं प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।