अरविंद केजरीवाल और AAP नेता बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर का घेराव करने की कोशिश करेगी. दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यालय से तकरीबन 400 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाकर सभी को रोका हुआ है. अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज प्रदर्शन के लिए पहुंचे. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अंबेडकर के खिलाफ है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबडेकर को बहुत अपमान किया. उनका एक तरह से मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों, करोड़ों, करोड़ों दलितों, गरीबों और कुचले हुए लोगों, पिछड़े लोगों और वंचितों के लिए अंबेडकर भगवान से कम नहीं है.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने जीने का अधिकार दिया. जिस तरह से शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है. करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है. जब भी जीवन में मुझे कठिनाई मुझे होती है, तो जीवनी उठाकर पढ़ लेता हूं. उनका संघर्ष हमें प्रेरणा देता है. मेरे जैसे करोड़ों लोग हैं, जिनके आदर्श बाबा साहेब हैं. करोड़ों लोगों की भावना को आहत किया है.
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से पीएम ने शाह का बचाव किया है. उससे साफ है कि यह भाजपा की रणनीति थी, जिसके तहत अंबेडकर का अपमान किया गया. वह इसकी निंदा करते हैं.
भाजपा अंबेडकर के खिलाफ हैः केजरीवाल
उन्होंने कहा कि भाजपा अंबेडकर के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ है. अब बीजेपी के जितने समर्थक है, उनको तय करना होगा. उनको चुनना होगा कि वे भाजपा के साथ हैं या अंबेडकर के साथ हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि वे अंबेडकर के खिलाफ हैं.
केजरीवाल ने मांग की कि शाह के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों का गुस्सा कम हो. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में यह संदेश लेकर जाएंगे कि किस तरह से भाजपा अंबेडकर का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि फिर से इसकी निंदा करते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.